Posts

वाई फाई क्या है हिंदी में और कैसे लगवाए

Image
WiFi क्या है :- भाई जरा मुझे वाई फाई दे दो मेरा आज डाटा ख़तम हो गया है. ये आप अक्सर अपने दोस्तों के मुंह से सुनते ही होंगे या फिर कभी कभी आपको भी एक्स्ट्रा डाटा की जरुरत पड़ती होगी और आपने भी दूसरे दोस्तों से इंस्टरनेट का इस्तेमाल किया होगा. ऐसे कंडीशन में हम वाई फाई का नाम जरूर लेते है  तो यहाँ पर बात ये आती है की क्या आपने कभी भी ये जानने की कोशिश की है की   वाईफाई क्या है ( What is WiFi in Hindi ).   कई  लोगों को ये जानने की इच्छा होती है की   वाईफाई की रेंज कितनी होती है   क्यूंकि कई बार घर से बाहर निकलते है और अपने रूम के आसपास भी इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं. जो लोग इसके बारे में जानते हैं और इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं वो ये भी पता लगते हैं की   वाईफाई कैसे लगवाए?   इसके अलावा ये भी जान जायेंगे की इसका   फुल फॉर्म क्या है और ये कैसे काम करता है.   अगर आपको नहीं पता की इंटरनेट को केबल से होते हुए wireless तक पहुँचने में कितना सफर तय करना पड़ा तो आपको इस पोस्ट में मैं बताऊंगा. क्या आपने पहले कभी ये जानने की कोशिश की है जब मोबाइल नेटवर्क नहीं थे और लोग सिर्फ टेलीफोन के जरिये एक दूसर